यदि आप भी अपने ब्लॉग वेबसाइट का SEO Improve चाहते हैं तो आपको हर महीने SEO Audit जरूर करना चाहिए और Negative SEO को साइट से Remove करना चाहिए क्योंकि Negative SEO का आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
इस लेख में SEO Audit kya Hai और SEO Audit Kaise Kare के बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है, कृपया लेख में अंत तक बने रहें.
SEO ऑडिट क्या है (What is SEO Audit in Hindi)
किसी भी ब्लॉग वेबसाइट के Complete SEO का निरीक्षण करना और फिर उसमें से Negative SEO को Remove करना या वेबसाइट के SEO को और अधिक Improve करना SEO Audit कहलाता है.
SEO Audit के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को Boost कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छा Perform करती है.
SEO ऑडिट कैसे करें (SEO Audit Checklist in Hindi)
इस लेख में आपको SEO ऑडिट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है इसमें बताए गए प्रत्येक Steps को Follow करके आप अपनी वेबसाइट के SEO में सुधार कर सकते हैं और अपनी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं, SEO Audit के सभी बिन्दुओं की जानकारी इस प्रकार है.
#1 - वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं
आज के समय में अधिकतर यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए ही करते हैं इसलिए आपकी वेबसाइट का Mobile Responsive होना बहुत जरूरी है.
वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली या मोबाइल रेस्पॉन्सिव होने का मतलब है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल में उसी तरह खुलनी चाहिए जैसे डेस्कटॉप या लैपटॉप में खुलती है.
आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं यह पता लगाने के लिए आप गूगल के Mobile Friendly Test Tool का उपयोग कर सकते हैं.
Mobile Friendly Test Tool की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं यदि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपको रिस्पॉन्सिव थीम का उपयोग करना चाहिए.
#2 - Indexing Problem को Fix करें
किसी वेबसाइट के वेबपेज को सर्च इंजन में रैंक करने से पहले उसे सर्च इंजन में index किया जाना जरुरी है. क्योंकि गूगल केवल उन वेबपेजों को रैंक करता है जो index रहते हैं.
आप गूगल सर्च कंसोल के Coverage सेक्शन से उन सभी वेबपेजों की List को निकाल सकते हैं जो अभी तक Index नहीं हुए हैं. आपको वेबपेज के index न होने के कारण का पता लगाना है और उनके Indexing issue को Fix करना है.
#3 - वेबसाइट की Speed Fast करें
वेबसाइट को रैंक दिलाने के लिए लोडिंग स्पीड एक महत्वपूर्ण Factor है, अगर आपकी वेबसाइट को लोड होने में 3 - 4 सेकंड का समय लगता है तो आपकी रैंकिंग नीचे जा सकती है क्योंकि इंटरनेट की दुनियां में 3 - 4 सेकंड का समय बहुत अधिक होता है.
वेबसाइट की स्पीड Check करने के लिए आप Google Page Speed Tool का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कितनी है यदि लोडिंग टाइम अधिक है तो इस टूल के माध्यम आप जान सकते हैं कि अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे Fast कर सकते हैं.
#4 - वेबसाइट के On Page SEO में सुधार करें
आप अपनी वेबसाइट का जितना बेहतर On Page SEO करेंगे आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन में रैंक होने के Chance उतने ही बढ़ जाते हैं.
रैंकिंग में On Page SEO सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है On Page SEO के माध्यम से आप अपने वेब पेज के बारे में सर्च इंजन क्रॉलर को अच्छे से समझा सकते हैं On Page SEO करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप नीचे दिए गए Points को Follow करके On Page SEO कर सकते हैं.
• Title में कीवर्ड का उपयोग करें.
• ब्लॉग पोस्ट के पहले 150 शब्दों में कीवर्ड प्रयोग करें.
• इंटरनल लिंक्स का प्रयोग करें.
• जरूरत पड़ने पर एक्सटर्नल लिंक का प्रयोग करें.
• URL में फोकस कीवर्ड का उपयोग करें.
• Image में Alt text का उपयोग करें.
चलिए अब SEO ऑडिट कैसे करें के पॉइंट नंबर #5 की ओर बढ़ते हैं.
#5 - Backlink Analyze करें
Backlink भी वेबसाइट की रैंकिंग को improve करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं, इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के Backlink Profile को भी Analyze करना होता है.
Backlink को Analyze करने के लिए आपको टूल की आवश्यकता पढ़ती है. इसके लिए गूगल पर कई फ्री टूल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप थोड़ी रिसर्च करके आसानी से Find कर सकते हैं. आप Backlink Profile में निम्न बातों को Analyze करें.
• Referring Domain को Check करें कि आपको कितने Domain से Backlink मिली है.
• लिंक Type Check करें कि लिंक Dofollow है या Nofollow है.
• किस Anchor Text पर ज्यादा Backlink मिले हैं आदि, आपको backlink से जुड़ी अन्य बातों को Check करके अपनी वेबसाइट की पूरी लिंक प्रोफाइल को भी Analyze करना है.
• यदि आपकी वेबसाइट में कुछ Spammy Backlink बन गई हैं तो उन्हें Google Disavow Tool के जरिए Disavow कर दें क्योंकि ये Backlink आपकी वेबसाइट के Spam Score को बढ़ा सकते हैं.
#6 - Broken link को फिक्स करें
जब आपकी वेबसाइट में कोई लिंक Break हो जाता है, यानी उस लिंक से संबंधित वेबपेज अब मौजूद नहीं होता है, तो आपकी वेबसाइट पर एक ब्रोकन लिंक बन जाता है.
और जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह 404 पेज पर रीडायरेक्ट हो जाता है. Google को ब्रोकन लिंक बिलकुल भी पसंद नहीं हैं इसलिए ये Link आपकी Website की Ranking को डाउनग्रेड कर सकते हैं.
वेबसाइट में ब्रोकन लिंक को ढूँढ़ने के लिए आप Broken Link Checker Tool का उपयोग कर सकते हैं. यह टूल आपकी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक को बिल्कुल फ्री में ढूंड कर बता देता है.
आप 301 ब्रोकन लिंक को संबंधित वेबपेज या होमपेज पर Redirect कर सकते हैं और सभी ब्रोकन लिंक को ठीक करके वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं.
#7 - Organic ट्रैफिक Check करें
Blog का Organic Traffic Check करें, इसके लिए आपकी साइट Google Analytics से कनेक्ट होनी चाहिए.
Google Analytics में साइट का Organic Traffic Check करने के लिए आप Acquisition वाले सेक्शन में All Traffic पर क्लिक करें और यहां Channel को सेलेक्ट करें, अब आप अपने साइट के सभी ट्रैफिक सोर्स Check कर सकते हैं.
आपको हर महीने की Report Check करनी है कि साइट पर हर अलग-अलग महीनें में कितने विजिटर ऑर्गेनिक रूप से आए हैं, इस तरह से आप पिछले कुछ महीनों के ऑर्गेनिक ट्रैफिक को Check करें और देखें कि आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक कम हो रहा है या बढ़ रहा है.
अगर आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक हर महीने बढ़ रहा है तो आपके लिए अच्छी बात है अगर आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक कम हो रहा है तो कम होने के कारण का पता लगाएं और उसके अनुसार अपने ब्लॉग में जरूरी बदलाव करें ताकि आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ सके.
#8 - कीवर्ड की रैंकिंग ट्रैक करें
कीवर्ड की सर्च इंजन रिजल्ट पेज में पोजीशन को ट्रैक करने के लिए अगर आप गूगल में Keyword Rank Tracker लिख करके सर्च करते हैं तो आपको कई टूल मिल जाएंगे. जिसकी मदद से आप अपने सभी कीवर्ड की रैंकिंग को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
जिन keywords की रैंकिंग डाउन हो रही है उन पर काम करें व उनकी रैंकिंग Improve करने की कोशिश करें और जिन keywords की रैंकिंग में सुधार हुआ है उन keywords की रैंकिंग को बनाए रखने की कोशिश करें.
#9 - कंटेंट को बेहतर बनाएं
आप Search Intent को समझ कर कंटेंट बनाएं और ऐसा कंटेंट लिखें जिसे पढ़कर User को अपने सभी सवालों के संतोषजनक जवाब मिल जाएं, Google भी यही चाहता है इसीलिए User Experience को बेहतर बनाने के लिए Google समय-समय पर अपना Algorithm बदलता रहता है.
इसके अलावा यदि आप पूरी रिसर्च के साथ कंटेंट लिखते हैं तो वेबमास्टर्स भी आपके कंटेंट को अपने ब्लॉग में लिंक करते हैं जिससे आपकी रैंकिंग बेहतर होती है.
#10 - Schema Markup का उपयोग करें
वेबसाइट को Google के Rich Snippet सेक्शन में लाने के लिए आपको Schema Markup का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी वेबसाइट Rich Snippet सेक्शन में आती है तो इससे आपकी वेबसाइट का CTR और ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ जाता है.
निष्कर्ष: SEO Audit Kaise Kare हिंदी में
इस ब्लॉग पोस्ट में आपने जाना कि वेबसाइट का SEO Audit Kaise Kare तथा इस लेख में हमने आपको SEO ऑडिट की पूरी Checklist प्रदान की है जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट का SEO Audit कर सकते हैं.
उम्मीद है आपको SEO Audit kya Hai और SEO Audit Kaise karte hain लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
0 टिप्पणियाँ