recent/hot-posts

अनंत ब्रह्मांड से जुड़े रोचक तथ्य : Interesting Universe Facts In Hindi

जब कभी हम आकाश में इन अनगिनत तारों को देखते हैं तो बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि हम भी इन्हीं तारों की धूल और बादलों के अंश हैं.

हम इस असीमित ब्रह्मांड के पांच सौ अरब आकाशगंगाओं में से किसी एक आकाश गंगा में रहते हैं. इस ब्रह्मांड से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जो शायद आपको आश्चर्यचकित कर दें.

Interesting Universe Facts In Hindi
Interesting Universe Facts In Hindi

1-  हमारी आकाशगंगा में 100 अरब से भी अधिक तारे हैं. इन सौ अरब तारों में से हमारा अपना एक तारा है जिसे हमने सूर्य नाम दिया है और इसके चारों ओर चक्कर लगाने वाला हमारा ग्रह पृथ्वी जहां पर लगभग दस अरब इंसान रहते हैं.

2-  ब्रह्मांड में सब कुछ गतिशील है, पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा कर रही है. सूर्य हमारी आकाशगंगा मिल्की वे के चारों ओर परिक्रमा कर रहा है.

3-  ब्रह्मांड के बारे में सबसे विश्वसनीय सिद्धांत बिग बैंग सिद्धांत है. बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्मांड शून्य के आकार में था और बहुत गर्म था जिस वजह से विस्फोट हुआ और यह असंख्य कणों में फैल गया तब से लेकर अब तक यह लगातार फैल रहा है.

4-  ब्रह्मांड जल, बादल, अग्नि, वायु, आकाश और अंधकार से घिरा हुआ है.

5-  विज्ञान के अनुसार ब्रह्मांड में अब तक 19 अरब आकाश गंगाओं के होने का अनुमान है और यह सभी आकाशगंगाएं एक दूसरे से दूर होते जा रही हैं.

6-  वैज्ञानिकों के अनुसार आज से लगभग 4 अरब साल बाद हमारी आकाशगंगा किसी दूसरी आकाशगंगा से टकराकर नष्ट हो जाएगी और इसे देखने के लिए हमारी मानव सभ्यता तब तक शायद न रहे.

7-  सूर्य हमारी पृथ्वी से 1.3 मिलियन गुना बड़ा है लेकिन ब्रह्मांड में हमारे सूर्य से कई गुना बड़े तारे भी हैं.

8-  वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में तैरते पानी के महासागर की खोज की है जो कि पृथ्वी पर मौजूद पानी से 140 खरब गुना ज्यादा है लेकिन पानी का यह विशाल भंडार हमारी पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.

9-  हमारी पृथ्वी से 700 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर ग्रेट व्हाइट नामक ब्रह्मांड में एक ऐसी जगह है जो पूरी तरह से खाली है.

10-  अमेरिका और फ्रांस के खगोलविदों ने अंतरिक्ष में 55 गैंगरीन नाम का एक ऐसा ग्रह खोजा है जो हीरे से बना है. इस ग्रह का आकार हमारी पृथ्वी से लगभग 3 गुना बड़ा है.

11-  हमारा सौरमंडल इसी आकाशगंगा का एक हिस्सा है. प्राचीन भारत में इसकी कल्पना आकाश में प्रकाश की बहती नदी के रूप में की जाती थी इसी वजह से इसे आकाशगंगा का नाम दिया गया.

12-  एंड्रोमेडा गैलेक्सी नग्न आंखों से देखी जाने वाली सबसे दूर की आकाशगंगा है. यह पृथ्वी से लगभग 23 लाख 9 हजार प्रकाश वर्ष दूर है और इसमें लगभग 300 ट्रिलियन तारे हैं इसका व्यास लगभग 180000 प्रकाश वर्ष है.

13-  पृथ्वी के वायुमंडल के कारण हमारा सूर्य लाल, केसरिया व पीला दिखाई देता है लेकिन वास्तव में हमारा सूर्य सफेद है और यह अंतरिक्ष में भी अपने मूल रंग सफेद रंग में ही दिखाई देता है.

14-  शुक्र एकमात्र ऐसा ग्रह है जो अन्य ग्रहों की तुलना में पीछे की ओर घूमता है. शुक्र ग्रह में, सौरमंडल के किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में अधिक ज्वालामुखी हैं.

15-  चंद्रमा हर साल पृथ्वी से 3.8 सेंटीमीटर दूर जा रहा है. कुछ लाख वर्षों के बाद यह पृथ्वी की परिक्रमा करना बंद कर देगा परिणाम स्वरूप चंद्रमा पृथ्वी के एक छोर से ही दिखाई देगा और पृथ्वी के दूसरी ओर रहने वाले लोग चंद्रमा को नहीं देख पाएंगे.

FAQ For Interesting Universe Facts In Hindi

प्रश्न:- हमारे ब्रह्मांड में कितने सूर्य हैं?
उत्तर:- हमारे ब्रह्मांड में अनगिनत सूर्य और अनगिनत आकाशगंगाएँ हैं और प्रत्येक आकाशगंगा में करोड़ों सूर्य हैं.

प्रश्न:- ब्रह्मांड और अंतरिक्ष में क्या अंतर है?
उत्तर:- अंतरिक्ष आकाशीय पिंडों के बीच शून्यता को दर्शाता है और ब्रह्मांड सभी भौतिक तत्वों, ऊर्जा, सौर मंडल, ग्रहों, आकाशगंगाओं और अंतरिक्ष में सभी सामग्री की संपूर्णता को संदर्भित करता है अर्थात अंतरिक्ष ब्रह्मांड का एक हिस्सा है.

उम्मीद है आपको Interesting Universe Facts In Hindi लेख पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ