recent/hot-posts

Favicon Kya Hai और इसे वेबसाइट में कैसे Add करें?

एक और नए लेख में आपका स्वागत है. अगर आपका कोई ब्लॉग है या आप ऑनलाइन एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Favicon के बारे में जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि Favicon आपको ऑनलाइन दुनियां में एक अलग पहचान देता है.

आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि फ़ेविकॉन क्या है, फ़ेविकॉन कैसे बनाएं, फ़ेविकॉन को वेबसाइट या ब्लॉग में कैसे Add करते हैं और फ़ेविकॉन को Blog में लगाने के क्या-क्या फायदे हैं. इस लेख में आपको फेविकॉन से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली है कृपया लेख में अंत तक बने रहें.

आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Favicon Kya Hota Hai पर यह महत्वपूर्ण लेख.

Favicon क्या है? (What is Favicon in Hindi)

Favicon दो शब्दों Fav + icon से मिलकर बना है. जिसका मतलब होता है Favorite Icon, इसे Website icon या url icon के नाम से भी जाना जाता है.

जब भी हम किसी वेब ब्राउजर में कोई साइट Open करते हैं तो ब्राउजर के टॉप में साइट का नाम और उसके बायीं तरफ Favicon दिखाई देता है. 

जैसे - यदि आप अपने वेब ब्राउजर में Google टाइप करके सर्च करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि ब्राउजर के टॉप में साइट का नाम और उसके बायीं तरफ Stylish g लिखा है, इसे ही Favicon कहा जाता है.

Favicon Kya Hai Or Favicon Kaise Banaye

जहां एक तरफ Favicon ब्लॉग या वेबसाइट को Professional Look प्रदान करता है, वहीं दूसरी तरफ Favicon की मदद से यूजर को किसी भी साइट की पहचान करने में आसानी होती है.

साथ ही किसी एक Browser में कई Tab में अलग-अलग Website को Open करने के बाद भी Fevicon की मदद से आपकी वेबसाइट को आसानी से पहचाना जा सकता है.

यदि आप अपनी साइट पर Favicon का उपयोग करते हैं तो यह न केवल यूजर के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि यह ब्लॉग को एक अनूठा रूप भी देता है.

Favicon कैसे बनाएं

अब तक आप समझ गए होंगे कि Favicon kya hai चलिए अब Step By Step जानते हैं कि Favicon Kaise Banate Hain, फ़ेविकॉन बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए.

Step 1- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउजर में Favicon Generator सर्च कर लें और अपनी पसंद की साइट Open कर लें. मान लीजिए हम Favicon.io को Open करते हैं.

Step 2- इसके बाद आपके सामने नीचे इमेज की तरह एक पेज Open हो जाएगा. यहां से आप अपने हिसाब से इमेज भी सेलेक्ट कर सकते हैं या इसके अलावा टेक्स्ट में और इमोजी के रूप में भी अपना फ़ेविकॉन बना सकते हैं. मान लीजिए हम Text विकल्प का उपयोग करते हैं.

Favicon Kya Hai Or Favicon Kaise Banaye

Step 3- फिर यहां से आप अपनी साइट के लिए अपने हिसाब से Favicon को व्यवस्थित कर सकते हैं इसमें आप अपने हिसाब से कलर एड कर सकते हैं. बैकग्राउंड व्यवस्थित कर सकते हैं.

Step 4- अंत में आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके फेविकॉन को डाउनलोड कर लेना है, यह आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ZiP फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा.

Favicon Kya Hai Or Favicon Kaise Banaye

अब आपको अपनी वेबसाइट में 16X16 Pixel का Favicon Add करना है. प्रायः 16X16 Pixel ब्लॉग के लिए Best Favicon Size होता है.

Blog में Favicon कैसे Add करें?

Favicon Generate कर लेने के बाद अब आपको इसे अपने Website या Blog में Add करना है यह भी बहुत ही आसान Process है. आपकी वेबसाइट चाहे Blogger.com पर हो या फिर WordPress पर, दोनों CMS पर Favicon Add करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन कैसे Add करें

• सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard में Login कर लेना है और Setting के Option में जाना है फिर Favicon के Option पर क्लिक करना है.

• अब आपको Choose File पर क्लिक करना है और डाउनलोड किये गए Favicon में से 16X16 Pixel इमेज वाले Favicon को सेलेक्ट कर लेना है और Save पर क्लिक करके अपने ब्लॉग में add कर लेना है.

• अब आप ब्लॉग को Preview कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका Favicon बदल गया है, यदि तकनीकी समस्या के कारण Favicon Show नहीं हो रहा है तो इसे अपडेट होने में कुछ घंटे से लेकर कुछ दिन तक का समय लग सकता है.

वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन कैसे Add करें

• सबसे पहले Admin Panel में Login कर लें और Homepage Open कर लें. फिर साइड बार में Appearance Section में Customize ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर Site Identity में आपको Site Icon ऑप्शन पर क्लिक करना है.

• अब आपको Select Image के Option पर क्लिक करके Favicon Add कर लेना है. जैसे ही आप Changes को Update करेंगे Favicon आपकी साइट पर Successfully Add हो जाएगा.

फेविकॉन के फायदे

ब्लॉग या वेबसाइट में Favicon Add करने के अनेक फायदे हैं :-

• यूजर आसानी से आपकी साइट की पहचान कर सकता है.

• Favicon साइट की Look को प्रोफेशनल बनाता है.

• ब्राउज़र में कई टैब में अलग-अलग वेबसाइट खोलने के बाद भी यूजर साइट को आसानी से पहचान लेता है.

• साइट Unique लगती है.

• साइट की ऑनलाइन ब्रांडिंग बनती है.


FAQ Section:
प्रश्न:- Favicon को प्रदर्शित होने में कितना समय लगता है?
उत्तर:- जब भी Google आपके होम पेज को क्रॉल करता है तो वह आपके Favicon को खोजता है और अपडेट करता है. यदि आपने फ़ेविकॉन में बदलाव किया है और बदलाव के बारे में Google को सूचित करना चाहते हैं तो आप अपनी साइट के होम पेज को Indexed करने का अनुरोध करें. अपडेट को सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित होने में 24 घंटे से लेकर 1 सप्ताह तक का समय लग सकता है.

अंत में : Favicon Kya Hai

इस आर्टिकल के माध्यम से Favicon Kya Hai Aur Favicon kaise Banaye के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया गया है, जिससे आप आसानी से फ़ेविकॉन बनाकर अपने ब्लॉग में जोड़ सकते हैं, यदि आपको इसमें कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम आपकी हर संभव मदद करेंगे.

उम्मीद है आपको Favicon Kya Hai और कैसे बनाएं लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ