recent/hot-posts

Blogger Sitemap Kaise Banaye - पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Sitemap Kaise Banaye - स्वागत है आपका Blog के एक और नए बेहतरीन लेख में. पिछले आर्टिकल में आपने जाना कि साइट मैप क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है. अब हम अपने ब्लॉगर की वेबसाइट के लिए Sitemap बनाना सीखेंगे.

आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आप बड़ी ही आसानी से कैसे अपने ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट के लिए साईटमैप बना सकते हैं और उसे अपने Blogger में कैसे Add कर सकते हैं.

अगर आप नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का पूरा Tutorial दिया है, आप हमारे ब्लॉग की ब्लॉगर कैटेगरी में जाकर सभी आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

साइटमैप क्या होता है

Sitemap दो शब्दों से मिलकर बना है Site + Map. Site का मतलब हमारे ब्लॉग याावेबसाइट से हैं और Map का मतलब होता है नक्शा. मतलब कि वेबसाइट का नक्शा.

इस प्रकार साइटमैप हमारे ब्लॉग की एक Structure या Map होता है जिसके माध्यम से सर्च इंजन बॉट ब्लॉग को क्रॉल और इंडेक्स करने में आसानी होती है. इसके अलावा, साइटमैप आपके ब्लॉग को तेजी से Index करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Blogger Sitemap Kaise Banaye

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि ब्लॉगर पर Default sitemap होता है जो कि सिर्फ 26 पोस्ट तक के लिए ही होता है, यदि आपकी ब्लॉगर वेबसाइट पर 26 से ज्यादा आर्टिकल हैं तो उसके लिए अलग से साइटमैप बनाना होता है.

ब्लॉगर का साइटमैप बनाने और उसे ब्लॉगर में ऐड करने के लिए नीचे बताई गई Process को follow करें :-

Blogger Sitemap Kaise Banaye
Blogger Sitemap Kaise Banaye

Step 1- साइटमैप बनाने के लिए आप Google पर Blogger Sitemap Generator सर्च करें. सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ से आप Sitemap जनरेट कर सकते हैं.

Step 2- Blogger Sitemap Generator वेबसाइट को Open कर लेंने के बाद पेज को थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल कर लें, फिर यहां आपसे वेबसाइट का URL पूछा जाएगा आप अपनी वेबसाइट का URL दर्ज कर लें.

Step 3- अंत में Generate ऑप्शन पर क्लिक करें और User Agent से लेकर नीचे तक पूरा कोड कॉपी कर लें.

Blogger में Sitemap Add Kaise Kare

अब आपने ब्लॉगर के लिए Sitemap बना लिया है, आपको अब इस कोड को ब्लॉगर में Add करना है जो प्रक्रिया इस प्रकार है -

Step 1- आपको वापस आपने Blogger Dashboard में आ जाना है और Setting में Crawlers and indexing वाले option पर जाना है.

Step 2- अब आपको Custom robots.txt को Enable करना है और यहाँ पर आपको Sitemap के Code को पेस्ट कर देना है.

इतना करने के बाद आपके ब्लॉगर के 500 पोस्ट का Sitemap बनकर तैयार हो गया है. इस संख्या को आप अपने अनुसार बढ़ा सकते हैं.

500 से अधिक पोस्ट का साइटमैप बनाने के लिए नीचे लिखे कोड को कॉपी करें और अपने robots.txt कोड के अंत में पेस्ट कर दें, जिससे आपका 1000 पोस्ट का साइटमैप बनकर तैयार हो जाएगा.

https://www.yourwebsite.com/atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=500.

इस तरह से आप आसानी से Blogger के लिए साइटमैप बना सकते हैं.

Robots.txt File क्या है

Robots.txt के माध्यम से हम किसी भी सर्च इंजन के रोबोट्स को निर्देश देते हैं कि हमारी वेबसाइट के कौन से पेज को सर्च इंजन पर इंडेक्स करना है और किस पेज को इंडेक्स नहीं करना है. सर्च इंजन बॉट्स हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हैं.

Sitemap Add करते समय आपने ध्यान दिया होगा कि सबसे पहले User Agent * लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है कि हम सभी सर्च इंजन रोबोट को निर्देश दे रहे हैं.

फिर allow लिखा हुआ है जिसका अर्थ है कि वह पेज सर्च इंजन बॉट्स द्वारा क्रॉल किए जाने चाहिए और जो Disallow है उसका अर्थ है कि वह पेज सर्च इंजन द्वारा क्रॉल नहीं किए जाने चाहिए.

यदि हम सिर्फ गूगल के बॉट्स को निर्देश देते हैं तो हम User Agent : Googlebots लिखेंगे और इसी तरह अगर हम बिंग के बॉट्स को निर्देश देते हैं तो हम User Agent : Bingbots का प्रयोग करेंगे.

आपने क्या सीखा : Blogger Sitemap Kaise Banaye

इस आर्टिकल में Blogger Sitemap Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के लिए साइटमैप बना लिया होगा और उसे अपनी वेबसाइट में भी add कर लिया होगा.

उम्मीद है कि आपको Blogger Sitemap Kaise Banaye लेख पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ