recent/hot-posts

वेबसाइट क्या है : What is Website in Hindi

वेबसाइट क्या है – प्रौद्योगिकी के इस दौर में मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से आप मनोरंजन, खरीद-बिक्री, ऑनलाइन बैंकिंग या जानकारी प्राप्त करने के लिए कई सारी Websites पर Visit करते होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट क्या है? वेबसाइट कितने प्रकार की होती है? वेबसाइट कैसे बनाते हैं? यदि नहीं, तो आज इस लेख के माध्यम से आप Website से संबंधित Complete Information जानने वाले हैं. कृपया लेख के अंत तक बने रहें.

आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं What is Website in Hindi पर यह महत्वपूर्ण लेख.

वेबसाइट क्या है (What is website in Hindi)

अभी आप जो लेख पढ़ रहे हैं यह एक वेब पेज है, यह एक वेबसाइट का एक वेब पेज है, ऐसे कई वेब पेजों के Collection को ही वेबसाइट कहा जाता है

एक वेबसाइट एक या कई वेब पेजों का एक संग्रह हो सकती है जहां प्रत्येक वेब पेज में टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो आदि के रूप में विभिन्न प्रकार की जानकारियां हो सकती हैं.

जिस वेबसाइट के जितने अधिक वेब पेज होते हैं, उसमें उतनी ही अधिक जानकारियां होती हैं उदाहरण के लिए Google, Amazon, Wikipedia आदि.

वेबसाइट क्या है : What is Website in Hindi

Website का इतिहास

इंटरनेट पर पहला वेबपेज 6 अगस्त 1991 को लाइव हुआ था, जिसे www (वर्ल्ड वाइड वेब) के जनक टिम बर्नर्स-ली ने बनाया था. इस वेबपेज में ली ने www के बारे में जानकारी दी थी. टिम बर्नर्स-ली के इस महान दृष्टिकोण के कारण ही आज हम वेब का विभिन्न रूपों में उपयोग कर पा रहे हैं.

Website से जुड़े महत्वपूर्ण Terms

वेबसाइट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Term हैं जिनसे आपको परिचित होना आवश्यक है, जो कि इस प्रकार हैं -

• Domain Name
डोमेन नेम वेबसाइट का एक ऐसा यूनिक नाम होता है जिसके द्वारा यूजर आसानी से उस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप Google.com या Youtube.com डोमेन नाम लिखकर सर्च करते हैं तो आप सर्च किए गए वेबसाइट पर आसानी से पहुँच जाते हैंं.

Server
एक उच्च शक्ति वाला कंप्यूटर जो किसी नेटवर्क में दूसरे किसी कंप्यूटर के अनुरोध को Serve करता है, सर्वर कहलाता है. सभी वेबसाइट का अपना सर्वर होता है जिसके द्वारा वह इंटरनेट पर Live रहती है.

Hosting
होस्टिंग सर्वर का एक प्रकार है. होस्टिंग वेबसाइट के कंटेंट को स्टोर करती है और वेबसाइट को ऑनलाइन रखती है.

Webpage
वेब पेजों के समूह को वेबसाइट कहते हैं, वेबसाइट के प्रत्येक पेज को वेब पेज कहा जाता है.

URL
वेबसाइट के किसी भी वेबपेज के एड्रेस को URL (Uniform Resource Locator) कहा जाता है.

Content
वेबसाइट पर टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो या फाइल के रूप में उपलब्ध सामग्री को कंटेंट कहा जाता हैै.

Link
जब किसी वेब पेज के साथ दूसरे वेबपेज का URL Attached किया जाता है तो उसे लिंक कहा जाता है.

SEO
SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराया जा सकता है जिससे वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाया जा सकता है.

वेबसाइट के भाग (Parts of the website in Hindi)

जब भी आप किसी वेबसाइट को Open करते हैं तो उसके मुख्य रूप से चार भाग होते हैं, जिनकी जानकारी निम्नवत है.

Header
हैडर किसी भी वेबसाइट का सबसे ऊपर का भाग होता है, वेबसाइट के इस भाग में लोगो, नेविगेशन, सर्च बार आदि उपलब्ध होते हैं.

Body
Body किसी भी वेबसाइट के ऊपरी और निचले हिस्से के बीच का भाग कहलाता है, जिसे कंटेंट एरिया भी कहा जाता है.

Footer
Footer किसी भी वेबसाइट का निचला भाग कहलाता है जहाँ वेबसाइट Owner वेबसाइट के आवश्यक Link, Category, Email आदि को व्यवस्थित करके रखते हैं.

Sidebar
साइडबार किसी भी वेबसाइट के बॉडी पार्ट के ठीक बगल में होता है जहां वेबसाइट Owner फॉलो बटन, बैनर, घोषणाओं, अनुरोधों आदि को व्यवस्थित करके रखते हैं.

वेबसाइट के प्रकार (Types of website in Hindi)

आप इंटरनेट पर कुछ जानकारी या अन्य उपयोग के लिए कई वेबसाइटों पर जाते होंगे, लेकिन ये सभी वेबसाइटें अलग-अलग प्रकार की होती हैं, लेकिन इन वेबसाइटों को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जाता है. जिनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है.

1- Static Website (स्थैतिक वेबसाइट)

ऐसी सभी वेबसाइट जो Static Web Pages के संग्रह से बनाई जाती हैं, Static Websites कहलाती हैं अर्थात इस तरह की वेबसाइट को Refresh करने या दोबारा Visit करने पर भी यह वैसी की वैसी ही रहती हैं.

उदाहरणतः यह एक Static Website है, जिस पर आप वर्तमान में वेबसाइट क्या है के बारे में जानकारी पढ़ रहे हैं.

2- Dynamic Website (गतिशील वेबसाइट)

ऐसी वेबसाइट जिसका इंटरफ़ेस समय-समय पर बदलता रहता है, वेबसाइट को Refresh करने या बार-बार Visit करने पर वेबसाइट का कंटेंट बदलता रहता है. डायनामिक वेबसाइट कहलाती है.

उदाहरणतः ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की सामग्री हर बार Visit करने पर बदलती रहती है. इसी तरह फेसबुक में भी हर बार अलग-अलग फ्रेंड सजेशन मिलता है यानी उसका कॉन्टैक्ट बदलता रहता है.

वेबसाइट कैसे बनाते हैं?

एक वेबसाइट डिजाइन करने के लिए, आपको कोडिंग कक्षाओं में शामिल होकर विभिन्न विषयों जैसे HTML, PHP, CSS, Java Script आदि को सीखना होगा. जिसके बाद आप वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं लेकिन इसमें काफी लंबा समय लग सकता है.

इस समस्या के Solution के लिए वर्तमान में CMS का निर्माण किया गया है, अतः बिना सब्जेक्ट नॉलेज के भी आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं. जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

CMS का फुल फॉर्म Content Management System है. यह एक सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता को वेबसाइट का मूल स्वरूप प्रदान करता है, CMS के माध्यम से वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain और Hosting की आवश्यकता होती है.

वर्तमान में WordPress सबसे लोकप्रिय CMS है जिस पर दुनियां की अधिकांश वेबसाइटें बनी हैं. WordPress के माध्यम से बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नॉलेज के भी कुछ ही घंटों में इस प्रकार से Website बनाई जा सकती है -

• सर्वप्रथम आपको Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती है, जिसे आप Internet पर Hostinger, Godaddy आदि जैसी विश्वस्त कंपनियों से कुछ ही मिनटों में खरीद सकते हैं.

• इसके बाद आपको डोमेन और होस्टिंग को DNS के द्वारा कनेक्ट करना होता है.

• फिर CPanel पर Wordpress Install करके Website के लिए आवश्यक प्लगइन्स Install करने होते हैं और फिर अपनी मनपसंद Theme चुन कर वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैंं.

• अंत में, वेबसाइट को गूगल सर्च में लाने के लिए Google Search Console में Submit करना होता है और फिर कंटेंट पब्लिश करना होता है.

WordPress के अलावा और भी बहुत सारे Platform उपलब्ध हैं जहाँ आप अपनी Website बना सकते हैं जैसे Blogger.Com, Wix, Drupal, Medium आदि.

Information के आधार पर वेबसाइट के प्रकार

वेबसाइट में स्टोर की जाने वाली इनफार्मेशन के आधार पर इन्हें निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया गया है -

Informational Site
ऐसी वेबसाइटें जहां एक या एक से अधिक विषयों पर Information होती हैं Informational Websites की श्रेणी में आती हैं जैसे Wikipedia, Edifywithme आदि.

Social Networking Site
ऐसी Websites जिनके माध्यम से लोग एक-दूसरे से संवाद करते हैं, नए लोग परिचितों से जुड़ते हैं और अपने विचारों, दैनिक जीवन की गतिविधियों, फोटो या वीडियो को साझा करते हैं, सोशल मीडिया Website कहलाती हैं जैसे Facebook, Twitter, Instagram आदि.

Forums Site
वे Websites जिनमें लोग प्रश्न पूछते हैं और विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं, Forum वेबसाइट कहलाती हैं, इन वेबसाइटों को प्रश्न उत्तर वेब साइट भी कहा जा सकता है जैसे Yahoo, Quora, Student Edge इत्यादि.

Online Shopping Site
वे सभी वेबसाइट जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामान खरीदे और बेचे जाते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कहलाती हैं जैसे Amazon, Flipkart, Myntra आदि.

Business Site
वे वेबसाइट जिनके माध्यम से कंपनी अपने ग्राहकों को संपर्क, उत्पादों और सेवाओं आदि के बारे में जानकारी देती हैं, उन्हें Business वेबसाइट या Company वेबसाइट कहा जाता है.

आमतौर आर Business वेबसाइट या कंपनी वेबसाइट अपने आने वाले नए products की मार्केटिंग के लिए Business साइट या कंपनी वेबसाइट का उपयोग करती हैं.

वेबसाइट क्यों बनाई जाती हैं

वेबसाइट बनाने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं :-

•  Information वेबसाइट बनाकर वेबसाइट को Monetize कर आय अर्जित की जा सकती है.

•  कंपनियां अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए वेबसाइट बनाती हैं.

•  वेबसाइट के माध्यम से Business को ऑनलाइन लाया जा सकता है.

•  न्‍यूज वेबसाइट के माध्‍यम से रोजमर्रा की खबरें, हर व्‍यक्ति तक पहुंचाई जा सकती हैं.

वेबसाइट कैसे खोलें

जिस तरह से यह वेबपेज आपके किसी ब्राउजर में Open है. तो इसे वेबसाइट Open करना ही कहा जाएगा, अगर आपको वेबसाइट Open करना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए तरीके से वेबसाइट Open कर सकते हैं :-

1- सबसे पहले अपना वेब ब्राउजर Open कर लें.

2- ब्राउज़र में उस वेबसाइट का URL टाइप करें जिसे आप Open करना चाहते हैं.

3- इसके बाद Enter या ok पर क्लिक करें.

4- आप जिस वेबसाइट को Open करना चाहते थे वह Open हो जाएगी.


FAQ For What is Website in Hindi

प्रश्न:- वेबसाइट क्या होती है?
उत्तर:- एक या एक से अधिक वेबपेजों के संग्रह को वेबसाइट कहते हैं. एक वेबसाइट में 2 से लेकर असीमित वेबपेज हो सकते हैं.

प्रश्न:- वेबसाइट की परिभाषा क्या है?
उत्तर:- वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध एक संग्रह है जो एक या एक से अधिक वेब पेजों का समूह होता है और विभिन्न विषयों पर जानकारी, सेवाएं या उत्पादों की विशेषताएं, मूल्य, उपलब्धता और अन्य संबंधित जानकारियां प्रदान करते हैं.

प्रश्न:- वेबसाइट कितने प्रकार की होती है?
उत्तर:- वेबसाइट मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती है स्टेटिक वेबसाइट और डायनामिक वेबसाइट.

प्रश्न:- वेबसाइट बनाने में कितने रुपए लगते हैं?
उत्तर:- वेबसाइट बनाने की लागत व्यक्ति या व्यवसाय की आवश्यकताओं पर निर्भर करती है. आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं और Hostinger जैसी कंपनियों से डोमेन और होस्टिंग खरीद कर लगभग 7000 रुपये प्रति वर्ष की दर से वेबसाइट बना सकते हैं.

प्रश्न:- वेबसाइट के लिए क्या क्या आवश्यक है?
उत्तर:- वेबसाइट के लिए डोमेन नाम, होस्टिंग और कंटेंट आवश्यक है.

अन्त में : What is Website in Hindi

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद अब आप समझ गए होंगे कि Website क्या है तथा वेबसाइट कितने प्रकार की होती हैं.

उम्मीद है आपको What is Website in Hindi लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ